Sunday 22 February 2015

चूनर धानी ओढ़कर, आया फाल्गुन मास: फाल्गुन के कुछ दोहे : विरह के रंग



चूनर धानी ओढ़कर, आया फाल्गुन मास
बीता शीत शरद शिशिर, मौसम में मधुमास ॥

पी ली जल की गागरी, मिटी न तन की प्यास 
इहै फाल्गुन आओगे,  लगी हुई है आस॥  

मन है मेरा बावरा, देह सूखती जाय 
फाल्गुन में विदेश पिया, मुँह से निकले हाय 

दिवस लघु से दीर्घ हुए, क्षुद्र हो गयी रात  
मैं बिरहन बिरहन रही, बिरह न माने मात ॥ 
  
फूल फूले और झरे,  गिरे धरा पर पात 
तुझ तक तो पहुँची नहीं, प्रीतम दिल की बात॥

आओगे जब साजना, लेकर आना रंग 
बाँहों में भरकर मुझे, पिया लगाना अंग॥  

मन में अगर उमंग हो ,  सब कुछ लगता खास 
फाल्गुन आता मिट जाता दुखों का एहसास
...........  #नीरज कुमार नीर 
#Neeraj_kumar_neer
#होली #holi #dohe #falgun #prem #love 

14 comments:

  1. फागुन तो वैसे ही मस्ती और फुहार का महीना है ... हर दोहा सटीक और मस्ती लिए है ... इठलाता हुआ ...

    ReplyDelete
  2. सार्थक प्रस्तुति।
    --
    आपकी इस प्रविष्टि् की चर्चा कल सोमवार (23-02-2015) को "महकें सदा चाहत के फूल" (चर्चा अंक-1898) पर भी होगी।
    --
    सूचना देने का उद्देश्य है कि यदि किसी रचनाकार की प्रविष्टि का लिंक किसी स्थान पर लगाया जाये तो उसकी सूचना देना व्यवस्थापक का नैतिक कर्तव्य होता है।
    --
    हार्दिक शुभकामनाओं के साथ...
    सादर...!
    डॉ.रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक'

    ReplyDelete
  3. बहुत सुन्दर ...

    ReplyDelete
  4. बहुत सुन्दर ...

    ReplyDelete
  5. विरह के गीत। बहुत ही सुंदर रचना और उतनी ही अच्‍छी प्रस्‍तुति।

    ReplyDelete
  6. सुन्दर अभिव्यक्ति! साभार! आदरणीय नीरज जी!
    धरती की गोद

    ReplyDelete
  7. बहुत सुन्दर, रंग रंगीली, होली में डूबी रचना, बधाई.

    ReplyDelete
  8. कली कुँआरी के मन भाया, आया ऐसे झूम के फाग ।
    धीरे धीरे यौवन के सब, सुरंगी रंग रहे हैं जाग ॥

    ReplyDelete
  9. वाह वाह अत्यंत सुन्दर दोहे एक एक दोहा प्रेम विरह रस में पगा हुआ .. बहुत ही मीठी प्रस्तुति बधाई आपको !

    ReplyDelete
  10. ​एक से बढ़कर एक दोहा नीर साब ! फागुन के अवसर पर इससे बेहतर प्रस्तुति नही हो सकती

    ReplyDelete
  11. होली की हार्दिक शुभकामनायें,सुन्दर पंक्तियाँ

    ReplyDelete
  12. हार्दिक शुभेच्छा

    ReplyDelete

आपकी टिप्पणी मेरे लिए बहुत मूल्यवान है. आपकी टिप्पणी के लिए आपका बहुत आभार.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...